शक्ति भवन जबलपुर में माउस क्लिक करते ही 350 किलोमीटर दूर विंध्य क्षेत्र में हुआ पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 16 at 74455 PM

शिवप्रसाद साहू

एमपी ट्रांसको की एडवांस टेक्नोलॉजी

सिंगरौली/- एमपी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने प्रदेश के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में एडवांस टेक्नोलॉजी के उपयोग को आगे बढ़ाते हुए एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने सिंगरौली जिले के 132 केवी सब स्टेशन देवसर में 50 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है और इसमें विशेष यह है कि इसे बिजली कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर से पावर सेक्टर की एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से 350 किलोमीटर दूर स्थापित इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है।ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि सिंगरौली जिले को अब लगभग 45 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध होने के साथ विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उचित वोल्टेज पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की प्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क में अत्याधुनिक तकनीक के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की मंशा के अनुसार एमपी ट्रांसको ने यह उपलब्धि हासिल की है।ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए एमपी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी और कहा है कि इसी तरह ट्रांसमिशन कंपनी एडवांस तकनीक का उपयोग कर उपभोक्ताओं को सतत् और गुणवत्तापूर्ण विद्युत पारेषण उपलब्ध कराती रहेगी।WhatsApp Image 2023 06 16 at 74456 PM

विंध्य क्षेत्र में पहली बार हुआ रिमोट से ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

एमपी ट्रांसको ने इस माह सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य अभियंता दीपक जोशी को सम्मान दिया,जिन्होंने बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन से एच एम आई (ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस) तकनीक का उपयोग करते हुए कंप्यूटर का माउस क्लिक कर 352 किलोमीटर दूर देवसर सिंगरौली में ट्रांसफॉर्मर को ऊर्जीकृत किया।विंध्य क्षेत्र में इस तकनीक का उपयोग पहली बार हुआ है।एम पी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता सतना सुनील वझे ने बताया कि इस तकनीक में मानव और कंप्यूटर मशीनों के तालमेल से उपकरणों को नियंत्रित और संचालित किया जाता है।

सिंगरौली जिले की ट्रांसफॉरमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी

अधीक्षण अभियंता सुनील वझे ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से 132 के व्ही सबस्टेशन देवसर को एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर का विकल्प मिल गया है जिससे सब स्टेशन की क्षमता बढ़कर 90 एम व्ही ए की हो गई है।साथ ही सिंगरौली जिले को विद्युत आपूर्ति करने के लिए एक और फ्लैक्सिबल विकल्प प्राप्त हुआ है।सिंगरौली जिले की ट्रांसफॉरमेशन क्षमता भी बढ़कर अब 243 एम व्हीए की हो गई है।एमपी ट्रांसको जिले में देवसर के अलावा डोंगरीताल,मोरवा,रजमिलान एवं बैढन 132 केवी सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है।

Share This Article
Leave a Comment