:-नरपतगंज प्रखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत राज गोखलापुर खान टोला मे पीसीसी के निर्माण में हुए दस से पन्द्रह दिन भी नहीं हुए की इनका टूटना चालू हो गया हैं। पीसीसी के निर्माण में लाल बालू के स्थान पर रेता का प्रयोग तथा कम सीमेंट का प्रयोग किया गया हैं जिसके चलते पीसीसी सड़क में दरार एवं बालू गिट्टी अलग-अलग दिखाई दे रहा हैं। इसकी जानकारी ग्रामीण अनवर खान ने बताया कि पंचायत में हो रही सात निश्चय योजना में गड़बड़ी की शिकायत 23/08/2019 को लिखित आवेदन देकर जिला पदाधिकारी से किया लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के विकास कार्यों में लूट-खसोट किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर दो में छह इंच की जगह तीन इंच की पीसीसी ढ़लाई की गई हैं। ठेकेदार की साठगांठ से गुणवत्ता प्रभावित कर राशि का बंदरबांट किया गया है। चूंकि सात निश्चय योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और इसको धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की हैं लेकिन यही जिम्मेदार लोग विकास कार्य में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं ।
अररिया -पंचायत के वार्ड संख्या 02 में पीसीसी निर्माण कार्य में जमकर बंदरबांट किया गया-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद
