Prajapita Brahmakumari ईश्वरीय विश्वविद्यालय करनाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

News Desk
By News Desk
3 Min Read
Prajapita Brahmakumari

Prajapita Brahmakumari ईश्वरीय विश्वविद्यालय करनाल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Prajapita Brahmakumari ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर-9, कुंजपुरा और निसिंग सेवा केंद्र पर माउंट आबू की पावन धरती से त्रिमूर्ति ब्रह्मा कुमार, राजयोगी ,तपस्वी, भाइयों ने वरदानों की वर्षा की ब्रह्मा कुमार वल्लभ भाई ने कहा कि आज संसार में अनेकानेक दुख फैलते जा रहे हैं और इन दुखों को मिटाने के लिए हम सभी आत्माओं को कुछ बातों की ओर विशेष ध्यान देना होगा ।जिससे कि हम आत्माएं संपूर्ण स्वस्थ हो सके और हमारा शरीर भी संपूर्ण स्वस्थ हो जाए ,तो उन्होंने बहुत सारे फार्मूले बताए ।जिसके द्वारा हम अपने पित्त की पथरी का और किडनी स्टोन को कैसे समाप्त कर सकते हैं।

गठिया बाई के दर्द, पीलिया, हाई बीपी, लो बीपी जैसी बीमारियों के लिए अनेक इलाज बताए। उन्होंने बताया कि अगर हम 12 बजे तक फ्रूट का सेवन करते हैं और उसके बाद सलाद खाकर भोजन करते हैं और रात्रि को भी पहले सलाद और भोजन करते हैं तो हमारे शरीर में बहुत लाभ होते हैं ।

Prajapita Brahmakumari

अगर हम खाने के तोर तरीकों पर थोड़ा सा ध्यान देते हैं, तो कई शारीरिक व्याधियों से हम बच सकते हैं। Prajapita Brahmakumari ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ब्रह्मा कुमार अमरदीप भाई ने कहा कि परमात्मा को जितनी लग्न के साथ अपने जीवन में अपनाओगे उतना ही जीवन में उमंग उत्साह , खुशी और भरपूर्ता आएगी ।ब्रह्मा कुमार देवीलाल भाई ने कहा कि मेरा लौकिक और अलौकिक जन्म गुजरात सूरत में हुुआ। जहां मेरा जीवन पहले बचपन में ही अनेक बुरे संग में पड़ गया था,

लेकिन जैसे-जैसे मैंने भागवत गीता का अध्ययन शुरू किया तो मेरे जीवन में कुछ बदलाव आया और एक दिन मैं जिस रास्ते से रोज जाता था।उस रास्ते मुझे दिखाई दिया ब्रह्माकुमारी आश्रम। उसके बाहर लिखा हुआ था।सच्चा गीता ज्ञान जो हमें सद्गति प्रदान करता है, जब मैंने यह बातें पढ़ी और मैं अंदर गया तो देखा ब्रह्मा कुमारी बहाने जिन्होंने मुझे सच्चा गीता ज्ञान,परमात्म ज्ञान दिया और मेरा जीवन परिवर्तन हो गया और न केवल मैं, मेरे साथ मेरे परिवार में से आठ बहने और चार भाई इस ज्ञान में आकर के विश्व की अनेक आत्माओं का कल्याण कर रहे हैं।

Prajapita Brahmakumari

                                                                                                                                                                   निसिंग/जोगिंद्र सिंह।

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट

Share This Article
Leave a Comment