प्रयागराज में 27वां ओपन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

Aanchalik Khabre
2 Min Read
शतरंज प्रतियोगिता

आरएमजी शतरंज अकादमी और आरंभ इवेंट्स द्वारा आयोजित प्रतियोगिता

प्रयागराज। सिविल लाइंस में आरएमजी शतरंज अकादमी और आरंभ इवेंट्स द्वारा आयोजित 27वां ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि डॉ. राज गुलाटी और क्रीड़ा भारती प्रयागराज के सचिव नवीन पोरवाल ने किया।

विभिन्न आयु वर्गों के विजेता

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के विजेताओं की घोषणा हुई –

  • आयु वर्ग 7: मोहम्मद हाशिम सिद्दीकी द्विवेदी (प्रथम), अनिका सिंह (द्वितीय), रुद्र विशेष (तृतीय)

  • आयु वर्ग 9: अयांश जायसवाल (प्रथम), कार्तिकेय (द्वितीय), लक्ष्य गुप्ता (तृतीय)

  • आयु वर्ग 11: सात्विक आनंद (प्रथम), अनय पाठक (द्वितीय), श्रेयांश सिंह (तृतीय)

  • आयु वर्ग 13: कार्तिकेय श्रीवास्तव (प्रथम), विराट केशरवानी (द्वितीय), ठाकुर दौलत सिंह (तृतीय)

  • आयु वर्ग 15: अत्यूष नंदन (प्रथम), प्रदुम्न द्विवेदी (द्वितीय), दिव्याग्र (तृतीय)

बालिका और ओपन कैटेगरी विजेता

  • बालिका वर्ग: शिमाज अब्दुल्ला (प्रथम), नंदिका सिंह (द्वितीय), अन्या सिंह (तृतीय)

  • ओपन कैटेगरी: मोहम्मद हसनैन सिद्दीकी (प्रथम), अयांश शुक्ला (द्वितीय), मोहम्मद वासिम (तृतीय)

  • वेटरन ग्रुप: जोगिंदर सिंह विजेता

पुरस्कार वितरण और समारोह

पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. राज गुलाटी, प्रियांक गुप्ता ‘लोहा वाले’, क्रीड़ा भारती प्रयागराज के सचिव नवीन पोरवाल और उजाला शिखर के संपादक आलोक मालवीय उपस्थित रहे। संचालन उन्नति सक्सेना ने किया।

Also Read This –हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन नसीराबाद व छतोह ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य आयोजन

Share This Article
Leave a Comment