अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस बरेली से रवाना

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 12 at 21431 PM
#image_title

रिपोर्टर मनोज भटनागर

दोनों भाईयों को एक ही समय में कोर्ट के सामने किया जाएगा पेश

बरेली। माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से रवाना हो गई है। अशरफ की अपने भाई अतीक के साथ प्रयागराज कोर्ट में उमेशपाल कांड में सुनवाई होना है। हालांकि पहले भी एक बार प्रयागराज पुलिस अशरफ को कोर्ट में पेश कराने को लेकर जिला जेल आ चुकी है लेकिन किसी कारणवश ऐसा संभव नहीं हो सका था। सुबह से मीडियाकर्मी जिला जेल पर डेरा जमाए हुए थे। इस उम्मीद के साथ अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस लेकर जाएगी।

अतीक पहुंच रहा है साबरमती से प्रयागराज

प्रयागराज पुलिस उमेश पाल कांड में शामिल अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों को एक ही समय में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। वहीं प्रयागराज पुलिस दोनों भाई के संबंध में कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी देगी ताकि सच सामने आ सके।

अशरफ पर है उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का शक

उमेश पाल की हत्या की साजिश जिला जेल में 11 फरवरी को बनाई गई थी इस बात की आशंका सुरक्षा एजेंसियां कर चुकी है। माना भी यही जा रहा है कि बरेली जिला जेल से अतीक और अशरफ से साजिश रचकर उमेश पाल की हत्या कराई थी।

अशरफ उमेश पाल के अपहरण के मामले में हो चुका है बरी

उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट अशरफ को दोष मुक्त कर चुकी है। अशरफ ने खुद कहा था कि विधायक रहा हूं तमाम लोग और उसके रिश्तेदार मिलने उससे आते हैं। उसकी मिलाई भी एलआईयू के सामने होती है ऐसे में वह कैसे किसी साजिश में शामिल हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment