परीक्षा आयोजनों की तैयारी बैठक सम्पन्न

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 22 at 6.52.29 AM

 अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/अधीनस्थ सेवा एवं बीएड परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप ने बताया कि पीसीएस (प्रा.) परीक्षा का आयोजन 14 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, उसमें परीक्षा केंद्र श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी, पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर एवं तुलसी डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया में आयोजित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पीसीएस परीक्षा- 2023 के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों में बाउंड्री वॉल से घिरा हो, सभी परीक्षा कक्षाओं में प्रकाश एवं पंखों की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर की उपयुक्त व्यवस्था, पीने के पानी, महिला एवं पुरुष के लिए शौचालय, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, प्रश्नपत्र रखने के लिए अलग से कक्ष, अभ्यर्थियों के बैग मोबाइल आदि रखने की समुचित व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर पूर्व में परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में कोई प्रतिकूल तथ्य न आया हो को देखा जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों की तलाशी की व्यवस्था की जाए तथा महिलाओं की तलाशी के लिए प्रथक व्यवस्था की जाए। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का मार्ग तथा यातायात के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था एवं साधन रहे आदि के संबंध में सत्यापन कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह से कहा कि परीक्षा के संबंध में जो शासन से व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए हैं, उनका सत्यापन सभी परीक्षा केंद्रों का उप जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कराएं। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि परीक्षार्थियों की व्यवस्था को देखते हुए डायट शिवरामपुर, परम विद्या मंदिर इंटर कालेज शिवरामपुर, संत थॉमस स्कूल एवं आईटीआई शिवरामपुर आदि विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा केंद्र बनाने के लिए देखकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं ताकि जनपद में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment