वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक आयोजित

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 21 at 61129 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अनुमोदित कैलेण्डर अनुसार वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई, 2023 को किया जाना है। लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में 20 अप्रैल को प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार की अध्यक्षता में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक भण्डारी, अभिभाषक संघ के सचिव शरदचंद्र शुक्ला एवं समस्त अधिवक्ताओं के साथ प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए चर्चा के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार ने कहा कि न्यायालयों में लंबित समस्त योग्य आपराधिक, मोटरयान, समनीय, चैक बाउस प्रीलिटिगेशन आदि के प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से आप सभी अभिवक्ताओं का सहयोग अतिआवश्यक है। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे। बैठकों के क्रम में 21 अप्रैल, 2023 को प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद सैय्यदुल अबरार के आदेशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल के द्वारा नगर पालिका, विद्युत मण्डल, दूरसंचार विभाग एवं बैंक के प्रबंधकों क अधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में रखकर उनका निराकरण किये जाने हेतु जिला विधिक सहायता अधिकारी के द्वारा निर्देश दिये गये। बैठक में केनरा बैंक से वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गिरीश निरंजनी, भारतीय स्टेट बैंक आजाद चौक से बैंक मैनेजर एच जोल्स, भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजवाडा से डिप्टी मैनेजर प्रवीण कुमार, नगर पालिका से सहायक राजस्व निरीक्षक रूपसिंह आदिवासी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment