झाबुआ मध्य प्रदेश के 981 बूथों पर सूनी गई प्रधानमंत्री मोदी की 100 वी मन की बात

Aanchalik Khabre
4 Min Read
collage
#image_title

राजेंद्र राठौर

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा के युवा उर्जावान जिला अध्यक्ष भानु भुरीया के निर्देशन में रविवार को झाबुआ जिले के सभी 981 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड को भाजपा जनों सहितपार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ मन की बात कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ सुना गया। जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर नवकार संयोजक ने बताया की इसी के तहत भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया ने रानापुर नगर पंचायत स्थित बूथ क्रमांक 280 पर भाजपा जनों, नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों सफाई कर्मचारियों के साथ मन की बात को सुनी ।

WhatsApp Image 2023 04 30 at 62253 PM
981 बूथों पर सूनी गई प्रधानमंत्री मोदी की 100 वी मन की बात

तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वे संस्करण को झाबुआ के पेलेश गार्डन क्षेत्रीय सांसद गुमान सिह डामोर के नेत्रत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, ने तथा नगर के नागरिकों ने नव मतदाताओं के बीच मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण सिंह नायक, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी , योगेन्द्र नाहर,शान्ति लाल बिलवाल, प्रवीण सुराना , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनिता अजनार, यशवंत भण्डारी,मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, पपिश पानेरी , विश्वनाथ सोनी,अर्पित कटाकानी, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं नागरिक उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023 04 30 at 62313 PM
#image_title

देश के प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100 वे एपिसोड को सुनने के लिए जिला मुख्यालय में सामुदायिक भवन में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत भवनों तथा नगरी निकाय में वार्ड स्तर पर व्यवस्था की गई थी, जहां जनप्रतिनिधियों शासकीय सेवकों तथा आमजन द्वारा मन की बात सुनी गई जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव विभिन्न विभाग के अधिकारी गण जनप्रतिनिधियों एवं जनता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सौंपा गया। मन की बात जन आंदोलन बन गया है हर महीने यह पर्व की तरह आता है इस कार्यक्रम से देश के कोटि-कोटि भारतीयों की भावनाओं को जानने तथा उनके द्वारा किए जा रहे नवाचारों को देशभर के लोगों को जानने तथा उसका अनुसरण करने का अवसर मिल रहा है, मन की बात अब विदेशों में भी सुनी जाती है यूनेस्को के डीजी ने भी भारत में शिक्षा तथा संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना की है।

WhatsApp Image 2023 04 30 at 62313 PM 1
#image_title

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में भारतीयों के द्वारा देश को विकसित करने हेतु एक दूसरे के कार्यों से प्रेरणा लेकर आने को नवाचार किए हैं शिक्षा जल संरक्षण पर्यावरण बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ जेंडर विषयों में सुधार वहोकल फॉर लोकल के लिए नवाचार किए जा रहे हैं मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री का आम आदमी से जुड़ने चर्चा तथा पत्राचारो के माध्यम से जुड़ने उनके विचार जानने का अवसर मिलता है।

WhatsApp Image 2023 04 30 at 62330 PM
#image_title

मन की बात का कार्यक्रम जिले के झकनावदा के बूथ क्रमांक 188 पर भी सुना गया जिसमें मुख्य रुप से पूर्व विधायक निर्मला भूरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल पूनिया जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पडियार सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौर मंडल महामंत्री युवा मोर्चा गौरव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment