-सुपौल जिले के किसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की पिटाई मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांगो को लेकर आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की पांच सदस्यीय टीम ने जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से मिलकर 29 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है. IMA के जिला सचिव ड्रॉक्टर बीके यादव ने कहा उन्होंने सुपौल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पहुँच कर डॉक्टर पिटाई करने वाले आरोपी की गिरफ़्तारी और किसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोसर्सिंग की सविर्स देने वाले NGO को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की. वहीँ मांग पूरी नहीं होने को लेकर 29 जनवरी तक का समय पुलिस प्रशासन को दिया. वर्ना हड़ताल करने की चेतावनी दी है. ज्ञात हो की बीते रविवार के दोपहर किसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर अखिलेश कुमार को आऊट सोर्सिग सर्विस के संचालक द्वारा 5 लाख के बिल पास नहीं होने लेकर संचालक अमर कुमार यादव उर्फ लल्टु यादव ने अपने 20 गुर्गो के साथ डॉक्टर की बेहरमी से पिटाई की थी.