मांगों को लेकर दिव्यांगों व् विधवाओं ने किया प्रदर्शन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 25

बेगूसराय के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आज दिव्यांग जनों सहित विधवाओं ने भी प्रदर्शन किया तथा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई। सुकृत सेवा सोसायटी के बैनर तले प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने कहा कि दिव्यांगों को तीन पहिए स्कूटर ,दिव्यांगों के पेंशन में बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा ,चतुर्थवर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति, निशुल्क बिजली सहित 12 सूत्री मांगों की पूर्ति सरकार सुनिश्चित करें। समाहरणालय के उत्तरी गेट पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे चुनचुन कुमार ने बताया कि पूर्व में भी हम लोग इन्हीं मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिए थे उस समय डीडीसी व अन्य पदाधिकारियों ने सभी मांगों को मान लेने व सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिए थे । लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण पुनः हम लोगों को धरना प्रदर्शन देना पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a Comment