दिनांक -07.03.21 को एक सफारी गाड़ी पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अनिल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय खूब लालसिंह साकिन महीनाथपुर थाना कोढ़ा जिला कटिहार के स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर रोक लेने तथा स्कॉर्पियो एवं स्कॉर्पियो के डेस्क बोर्ड पर नकद ₹28000 तथा अन्य कागजात के साथ-साथ मोबाइल को लूट लिया गया। इस संबंध में वादी अनिल कुमार सिंह पिता स्वर्गीय खूब लालसिंह साकिन महीनाथपुर थाना कोढ़ा जिला कटिहार के लिखित आवेदन के आधार पर डगरुआ थाना कांड संख्या-69/21 दिनांक -08.03.21 धारा -394 भा द वि दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दयाशंकर द्वारा इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कांड के सफल उद्भेदन के लिए टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी का निर्देश दिया गया।
अपराध की घटना- रोड लूट।
गिरफ्तारी :-
(1) सोनू कुमार पिता अशोक कुमार साकिन कुल्हरिया थाना परबत्ता जिला खगड़िया।
बरामदगी :-
लूटी गई स्कॉर्पियो का चाबी और अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू कुमार के पास से बरामद किया गया तथा सोनू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अभियुक्त बाल्मीकि शर्मा उर्फ कलिया के घर से बिना सिम लगा मोबाइल तथा बाल्मीकि शर्मा उर्फ कालिया के घर के बगल में स्थित राजनीतिक यादव के घर के बगल से कलिया के द्वारा खड़ा किया गया उक्त कांड में लूटी गई स्कॉर्पियो परबत्ता खगड़िया पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
उक्त घटना में अभियुक्त सोनू कुमार द्वारा अपना संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने चार सहयोगी का नाम बताया गया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी सफारी को पुनः घटना करने के क्रम में मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना में पकड़ा गया है, जिसमें एक अभियुक्त गाड़ी चालक सोनू कुमार मुंगेर पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा जिले में टेक्निकल सर्विलांस शाखा की मदद से एवं सूचना संकलन के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन तथा लूटी गई स्कॉर्पियो को बरामद किया गया।
पूर्णियाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लूटकांड की घटना अभियुक्त गिरफ्तार-आँचलिक खबरे-मो0 हफ़ीज़

Leave a Comment Leave a Comment