बेगूसराय में एक रंगीन मिजाज शिक्षक को उस समय अपनी रंगीनियों की सजा भुगतना पड़ा जब उसकी पत्नी अपने सहेलियों के साथ स्कूल में आ धमकी और फिर शुरू हो गई शिक्षक के सर पर दनादन चप्पलों की बौछार। मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोडजाना की है जहां सोमवार को एकाएक उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब विद्यालय कार्यकाल में एक साथ कई महिलाएं पहुंच गई और सबसे पहले तो शिक्षक अभिमन्यु सिंह को खींचकर कार्यालय से बाहर निकाली और फिर जमकर पिटाई शुरू कर दी। शिक्षक की पत्नी ने आरोप लगाया है की अभिमन्यु सिंह कि अब तक तीन शादी हो चुकी थी और फिर वह झांसा देकर चौथी शादी भी कर लिया और अपनी चौथी पत्नी को खगड़िया के किसी होटल में रखे हुए हैं । हंगामा कर रही शिक्षक की पत्नी समस्तीपुर जिले के पटोरी की रहने वाली सरोजिनी देवी बताई जा रही है । सरोजनी देवी के अनुसार शिक्षक अभिमन्यु सिंह ने सबसे पहले गुदार घाट की गुड्डी कुमारी से शादी की फिर अपने आप को कुंवारा बताकर मधेपुरा जिला के पुरैनी की रहने वाली पूजा कुमारी से शादी की और इसी तरह फिर हमको भी झांसे में लेकर उसने तीसरी शादी रचाई अब इस रंगीन मिजाज शिक्षक ने फिर अपनी चौथी शादी रचा ली है । इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेनू कुमारी ने पुलिस को सूचना दी और तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ । इस बीच उक्त शिक्षक की तीसरी पत्नी सरोजनी देवी लगातार अभिमन्यु सिंह को गाली देती रही तथा खींच खींच कर पिटाई भी करती रही।वही डीएसपी हेड क्वार्टर कुंदन कुमार खाना है कि हिंदू समाज कहीं से यह उचित नहीं है 4 शादी कोई करें यह कानूनी अपराध है। जैसे कि टीचर के द्वारा जो शनि का स्थान पर इस तरह का माहौल खराब कर दिया उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है।