जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत पुनहदा पंचायत के नौगढ़ ग्राम में “जनसंवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुनहदा मुखिया श्रीमती निभा कुमारी के द्वारा जिला पदाधिकारी को पौधा देकर स्वागत किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए जन संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई एवं उपस्थित ग्रामीणों से पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु फीडबैक देने की अपील की गई।
उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाएँ यथा राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पथ निर्माण विभाग,जीविका आदि विभागीय योजनाओं के संबंध में संबधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के काउंटर बनाए गए थे जिस पर ग्रामीणों को बारी-बारी से जानकारी दी जा रही थी।
जन संवाद बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाएं यथा मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक/बालिका साईकिल योजना, पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले आवेदनों/ सुझाव एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को दिया गया। जन संवाद कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम, शताब्दी क्रमकार योजना की जानकारी दी गई। जन संवाद बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाएं का ग्रामीणों के साथ संवाद कर हर घर नल का जल योजना के संचालन एवं इसके अनुरक्षण पर परिचर्चा किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाईट योजना,घर तक पक्की गली-नालियॉ आदि की जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबद्ध योजना एवं पृथक् कृषि फीडर एवं हर घर तक बिजली योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस क्रम में विद्युत विपत्र विसंगति के ऊपर भी परिचर्चा की गई एवं उसके निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सतत् जीविकोपार्जन योजना, ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, जल-जीवन-हरियाली अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया तथा पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा अधिप्राप्ति, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, पैक्सों का संचालन इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिला पदाधिकारी द्वारा
आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जन संवाद कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा खाद्य एवं बीज वितरण, जलवायु अनुकूल खेती, फसल अवशेष प्रबंधन इत्यादि की जानाकरी दी गई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान्न/अनुदान योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना इत्यादि के बारे में बताया गया।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग तथा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय योजना, छात्रावास खाद्यान्न/अनुदान योजना, मेधावृत्ति योजना (शिक्षा विभाग), सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजना की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छात्र योजना (संबल) इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गई, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ए.पी.एच.सी. में स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं दवाईयों का वितरण, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना इत्यादि स्वास्थ्य सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा लोक सेवा का अधिकार तथा बिहार लोक शिकायत निवरण अधिकार अधिनियम के बारे में बताया गया। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के बारे में बताया गया। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार स्टार्टअप नीति के बारे में बताया गया। परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के बारे में बताया गया।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मुर्गा, बकरी, मछली पालन इत्यादि हेतु अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा नये राशन कार्ड की स्थिति इत्यादि जानाकरी दी गई।
जन संवाद कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता श्रीमती सुधा गुप्ता द्वारा राजस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही थाना में प्रत्येक शनिवार को भूमि संबंधी विवादों का निपटारा कराने संबंधित जानकारी दी गयी।
राजस्व से संबंधित किसी भी समस्या के लिए संबंधित अंचल अधिकारी से सम्पर्क करने का अपील किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी मखदुमपुर को जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त भूमि संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आज के जन संवाद कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजनांतर्गत नेर ग्राम की जीविका दीदी श्रीमती रेखा देवी को द्वितीय किश्त के तहत 14 हजार रुपए का चेक जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।
जन संवाद कार्यक्रम हेतु तीन प्रकार का रोस्टर तैयार किया गया है, जिसमें जिला स्तरीय रोस्टर में जिला स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे, अनुमंडल स्तरीय रोस्टर में अनुमंडल पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे तथा प्रखंड स्तरीय रोस्टर में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे।
जन संवाद कार्यक्रम सभी प्रखंडों में दो-दो दिन किया जाना है, जिसमें जहानाबाद सदर प्रखंड में पंचायत भवन, सिकरिया में प्रथम जिला स्तरीय जनसंवाद बैठक 07 अक्टूबर को तथा द्वितीय बैठक पंचायत भवन, कल्पा में 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है, रतनी फरीदपुर प्रखंड में पंचायत भवन, नारायणपुर में प्रथम जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम 12 अक्टूवर को तथा द्वितीय कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन, झुनाठी में 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है,, घोषी प्रखंड में पंचायत सरकार भवन, उबेर में प्रथम जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम 16 अक्टूवर को तथा द्वितीय कार्यक्रम पंचायत भवन, शाहपुर में 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है,, मोदनगंज प्रखंड में पंचायत सरकार भवन, साइस्ताबाद में प्रथम जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम 19 अक्टूवर को तथा द्वितीय कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन, मोदनगंज में 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है, तथा हुलासगंज प्रखंड में पंचायत सरकार भवन, तिर्रा में प्रथम जिला स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम 28 अक्टूवर को तथा द्वितीय कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन, सुरजपुर में 01 नवम्बर को आयोजित किया जाना है।
उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में आमलोगों से बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से हो रहे लाभ के संबंध में फीडबैक लिया गया तथा उक्त योजनाओं के लाभ से वंचित योग्य व्यक्तियों/परिवारों से योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया एवं आवेदन प्राप्त किया गया। उक्त जन-संवाद कार्यक्रम में जिला पदधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमलोगों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक प्राप्त करने के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को ग्राम पंचायत/प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया। इस जन संवाद बैठक का धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी काको द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, अन्य सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर तथा अंचलाधिकारी, मखदुमपुर, पंचायत के मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आम जनता/ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
अनिल कुमार गुप्ता जहानाबाद बिहार