पुनासा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने किया संत सिंगाजी पावर परियोजना का दौरा,सीपेज से परेशान किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के दिये निर्देश, विधायक पटेल की मौजूदगी में किसानों ने कलेक्टर को बताई अपनी समस्या .. उन्होंने परियोजना से अनंत भगवानपुरा भुरलाय दिनकरपुरा आदि के किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। किसानों ने कलेक्टर को परियोजना से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। वहीं कलेक्टर ने अधिकारियों को मौके पर ही उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।