ओंकारेश्वर बांध से फिर छोड़ा जा रहा पानी से सातवे दिन भी आवाजाही बंद
ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश
पुल अभी नहीं खुलने की संभावना है
फिलहाल मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा
ऊपरी क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण नर्मदा का रात्रि से फिर पानी बढ़ने लगा है इंदिरा सागर बांध के गेट खोलने से फिर बढ़ने लगा पानी
मोरटक्का बारिश के बाद ओंकारेश्वर एवं इंदिरा सागर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। जिससे विगत 6 दिनों से इंदौर इच्छापुर मार्ग स्थित नर्मदा पुल बंद था। जिसके बाद इंदौर खंडवा का सीधे संपर्क टूट गया था। शुक्रवार को अधिकारियों एवं इंजीनियरों की टीम ने पुल का निरीक्षण किया। जिसके ट्रायल के बाद एसडीएम श्रीमति ममता खेड़े ने बताया कि एमपीआरटीसी की टीम एवं इंजीनियरों के दल । उस पर हो रहे गड्डो का पेच वर्क करवाकर पुल को आवागमन के लिए खोले जाने की संभावना है। वहीं बांध से पानी का प्रेशर कम होने के बाद नर्मदा पुल से पानी करीब 15 फीट नीचे चले गया है। जिससे निचले क्षेत्र के ग्रमीणो ने राहत की सांस ली थी
इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 261 .60 मीटर 12 गेट से 17340 क्यूमेक्स पानी बह रहा है
ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 192 . 80 यहा 18 गेट से 16000 के क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है ओंकारेश्वर परियोजना से बिजली बनाने का कार्य भी बंद किया हुआ है
ओम्कारेश्वर-नर्मदा नदी पर मोरटक्का पुल अभी नहीं खुलेगा-आंचलिक ख़बरें-ललित दुबे
Leave a Comment
Leave a Comment