ग्रामीण Delhi के सुदूर क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए पहुँची PWD Minister आतिशी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
5 Min Read
ग्रामीण दिल्ली में निरीक्षण के दौरान PWD Minister आतिशी
ग्रामीण दिल्ली में निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी

दिल्ली की सड़कों को नया स्वरूप देने की दिशा में PWD Minister आतिशी का ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण जारी

*सेंट्रल दिल्ली के बाद ग्रामीण दिल्ली के सुदूर क्षेत्रों में भी निरीक्षण के लिए पहुँची PWD मंत्री आतिशी; बवाना-नरेला व बख्तावरपुर-पल्ला रोड का किया निरीक्षण*

*PWD Minister आतिशी ने ख़राब ड्रेनेज सिस्टम को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा-सड़कों के मामले में ढिलाई नहीं होगी बर्दाश्त*

*नरेला-बवाना रोड पर ख़राब ड्रेनेज के कारण होने वाला जमजमाव सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण*

*PWD Minister का अधिकारियों को निर्देश-सड़कों का सर्वे कर जल्द से जल्द तैयार किया जाए रिडिजाइन प्लान*

*रिडिजाइन प्लान में ड्रेनेज को सुधारने पर हो मुख्य फोकस, डीसिल्टिंग के साथ-साथ ड्रेन के आउटफॉल को भी ठीक किया जाए-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी*

*बख्तावरपुर-पल्ला रोड के शुरुआती हिस्सों में नया ड्रेन तैयार करने की संभावना तलाशी जाए, मौजूदा ड्रेन को ढक कर तैयार हो ग्रीन बेल्ट-PWD Minister आतिशी*

*ड्रेनेज के साथ-साथ कैरिज-वे व फुटपाथ को भी किया जाए ठीक, सड़क की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए हार्टिकल्चर का रखा जाए ख़ास ख़्याल-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी*

*PWD Minister ने दिए निर्देश- ट्रैफिक की समस्या ख़त्म करने के लिए सड़कों से अतिक्रमण दूर किया जाए*

*दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाक़े हो या ग्रामीण दिल्ली के गाँव, शहर की हर सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाएगी केजरीवाल सरकार-पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी*

PWD Minister आतिशी ने बवाना-नरेला व बख्तावरपुर-पल्ला रोड का किया निरीक्षण

मंत्री आतिशी ने रोड का किया निरीक्षण
मंत्री आतिशी ने रोड का किया निरीक्षण

दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विज़न के तहत PWD मंत्री आतिशी द्वारा ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण की श्रृंखला जारी है। इस दिशा में सेंट्रल दिल्ली के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री मंगलवार सुबह ग्रामीण दिल्ली के सुदूर क्षेत्रों में भी निरीक्षण के लिए पहुँची।PWD Minister आतिशी ने बवाना-नरेला व बख्तावरपुर-पल्ला रोड का निरीक्षण किया।

ग्रामीण दिल्ली में निरीक्षण के दौरान PWd मंत्री आतिशी

निरीक्षण के दौरान PWD Minister ने पाया कि बवाना-नरेला रोड पर मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम के ठीक न होने के कारण कई मौक़ों पर सड़क पर जलजमाव होता है। और इसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त होती है। साथ ही सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण यहाँ ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न होती है।

PWD मंत्री ने ख़राब ड्रेनेज सिस्टम पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत यहाँ मौजूद नाले की डीसिल्टिंग व उसके आउटफॉल को ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने रोड और ड्रेन कवर को रिपेयर करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दूसरे हिस्से में बख्तावरपुर-पल्ला रोड के शुरुआती हिस्सों में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि सड़क के एक हिस्से में ड्रेन है जबकि दूसरी तरफ़ ड्रेन नहीं है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को सर्वे के ज़रिए यहाँ नए ड्रेन को तैयार करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।

PWD Minister ने कहा कि सड़क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हार्टिकल्चर पर ख़ास ध्यान रखा जाये

निरीक्षण के दौरान मंत्री आतिशी
निरीक्षण के दौरान मंत्री आतिशी

बख्ताबरपुर में सड़क के आगे के हिस्से में मौजूदा ड्रेन के आउटफॉल ठीक न होने के कारण ड्रेन लगभग ओवरफ्लो करता दिखा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इसपर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिडिजाइन प्लान तैयार किया जाए और रिडिजाइन प्लान में ड्रेनेज को सुधारने पर मुख्य फोकस किया जाए। साथ ही कई स्थानों पर ड्रेन कवर कर उसके ऊपर ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश भी दिए।

यहाँ सड़क की दूसरी ओर एक नया ड्रेन तैयार किया जा रहे है। इसमें आ रही देरी पर PWD मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के साथ-साथ सड़क के कैरिज-वे को भी ठीक किया जाए। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फुटपाथ को ठीक किया जाए और सड़क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हार्टिकल्चर पर ख़ास ध्यान रखा जाये।

PWD Minister ने कहा कि, चाहे दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाक़े हो या फिर ग्रामीण दिल्ली के सुदूर गाँव हम हर हिस्से की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनायेंगे और दिल्ली के लोगों को सड़कों पर चलने का शानदार अनुभव देंगे। ये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का विज़न है और इसे पूरा करने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:BJP अपना वर्चस्व कायम रखने में असफल

 

Share This Article
Leave a Comment