रविवार का दिन मैहर सब्जी बालों के ऊपर बड़ा ही काला दिन रहा जहां एक और नरेंद्र मोदी किसान और गरीबों की मदद कर रहे हैं वहीं दूसरी और मैहर के सब्जी वालों के ऊपर कह रहा जा रहा है यह प्रशासन के नीचे गरीब सब्जी वालों के ऊपर अत्याचार टीआई पांडे द्वारा किया जा रहा है या करवाया जा रहा है यह तो पता नहीं जानकार सूत्र कहते हैं की पुरानी सब्जी मंडी थी तो नई बनाने की क्या जरूरत है पुरानी सब्जी मंडी का ही कायाकल्प बदल देते ऐसे में गलती किसकी है यह तो पता नहीं आज सब्जी बाले कर्ज में डूबे हैं कहीं टीआई द्वारा सिर फोड़ दिया जाता है कहीं टीआई द्वारा मोबाइल छीना लिया जाता है अंग्रेज चले गए पर अपना वर्चस्व छोड़ गए.
