कोटा आईजी ने किया घटनास्थल का दौरा
पुलिस की 5 टीमें कर रही है सरगर्मी से तलाश
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 26 जुलाई । सर्राफा व्यापारी ब्रजेश सोनी की सोमवार रात्रि को अज्ञात लोगों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी । वही आभूषण का बैग भी लूटकर ले गए थे । घटना के 4 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक सुराग हाथ नही लगा । इससे लोगो मे भय का माहौल है । वही सुबह के समय मॉर्निंगवाक पर जाने वाले महिला व पुरुष भी आजकल नही जा रहे है । वही थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोटा आईजी विपिन कुमार पांडे व जिला पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने घटनास्थल का दौरा कर घटना की जानकारी ली । वही पुलिस थाना सीसवाली में स्टाफ के साथ मीटिंग कर अभी तक कि प्रोग्रेस की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वही डिप्टी जिनेंद्र जैन अंता ने बताया कि पहले से 4 टीमें लगी हुई थी । उसके बाद कोटा ग्रामीण की टीम को भी बुलाया गया है । सभी टीमें अलग अलग रूप से घटना के पहलुओं पर जांच में लगी हुई है । पुलिस पूरी तरह से हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई है । कोशिश जारी है । जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जावेगा । अब तक करीब 100 से ऊपर लोगो से पूछताछ की जा चुकी है । वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार सीसवाली थाने में केम्प किये हुए है ।