जनपद पंचायत नरवर में दिव्यांगजनों व वृद्धजनों का परीक्षण शिविर आयोजित-आंचलिक ख़बरें-संतोष शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 186

 

जनपद पंचायत नरवर प्रांगण में आज भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों के उपकरण प्रदाय हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन जनपद सीईओ श्री एन. के. पाठक के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें मुख्य रूप से समग्र सुरक्षा अधिकारी श्री नितिन गुप्ता, गिर्द विकास युवा मण्डल ग्वालियर के संचालक श्री गजेन्द्र सिंह चौहान सहित पीसीओ, सचिव व सहायक सचिव उपस्थित रहे, शिविर में लगभग 100 से अधिक दिव्यांगजनों व वृद्धजनों का परीक्षण बाहर से आये हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया, उक्त शिविर में आये अस्थिबाधित, श्रवणबाधित, दंतरोग आदि मरीजों को सहायक उपकरण जैसे ट्राइसिकल, कृत्रिम अंग (हाथ, पैर) कान की मशीन, नकली दाँत आदि का वितरण बाद में किया जावेगा।

Share This Article
Leave a Comment