जुआ की बड़ी फड़ पर छापा, सतना के जुआरी सहित 23 जुआरियो को पुलिस ने पकड़ा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 09 at 9.42.13 AM 2

मनीष गर्ग

5 लाख के करीब नगदी, 8 लग्जरी कारें, 22 नग मोबाईल सहित 55 लाख का मशरुका जप्त। पुलिस को एक कार में कट्टा और कारतूस भी मिला, बिना सेटिंग किये कई दिनों से चल रहा था पवई के पास हड़ा में चल रहा था जुआ, खजुराहो, राजनगर, सलेहा, सतना, पवई, देवेंद्रनगर के जुआड़ियों का लगा था जमघट , इसी नामी जुआड़ी की फड़ सतना के ग्रामीण अंचल में भी कई जगह संचालित की जाती रही है, खजुराहो का नामी जुआड़ी अपने देवेंद्रनगर के पार्टनर के साथ करता है जुआ का संचालन। पन्ना जिले की पवई पुलिस की कार्रवाई से जुआड़ियों में मचा हड़कंप।

Share This Article
Leave a Comment