राजेंद्र राठौर
झाबुआ , दिनांक 18.03.2023 को फरियादी संजय पिता बालु प्रजापती निवासी ग्राम जामली द्वारा थाना रायपुरिया मे अपराध पंजी बंद कर वाया गया था रात्रि मे उनकी मोटरसायकल घर के बाहर खडी थी कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी मोटर सायकल चुराकर ले गया है भादवि धारा 379 के तहत अपराध पंजीबंद कर विवेचना मे लिया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अगम जैन अति पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन में एवं एसडीओपी सुश्री सोनु डावर पेटलावद के मार्ग दर्शन थाना प्रभारी रायपुरिया द्वारा चोरी की वारदात रोकने के लिए टीम का गठन किया गया एंव मुखबिर को सक्रीय किया गया । मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर ग्राम जामली निवासी नाहरसिह पिता सुरेश मुणीया जो की पुर्व मे भी चोरी के मामले मे पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया था एक चोरी की मोटरसायकल से रायपुरिया क्षेत्र मे घुम रहा है । बिना समय बरबाद किये रायपुरिया पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर आरोपी नाहरसिह को पकडा एवं चोरी की मोटरसायकल हिरो डिलक्स को जप्त किया व आरोपी को पुलिस हिरासत मे लिया गया पुलिस हिरासत मे आरोपी से पुछताछ की तो आरोपी द्वारा ग्राम जामली मे शासकीय स्कुल से LED’ टीवी ,एमपलीफायर , चोरी करना व बदनावर से मोटरसायकल चोरी करना ग्राम जामली से पानी की मोटर चोरी करने की बात बताई थाना रायपुरिया (1) अप क्रं 157/2023 धारा 379 भादवि मे एक मोटर सायकल (2) अप क्रं 158/2023 धारा 457,380 भादवि मे LED’ टीवी ,एमपलीफायर (3) अप क्रं 159/2023 धारा 379 भादवि मे पानी की मोटर, (4) थाना बदनावर के अप क्रं 466/2022 धारा 379 भादवि मे बजाज विक्रान्त मोटर सायकल उक्त मश्रुका करिबन एक लाख अस्सी हजार रूपये का आरोपी के घर से बरामद किया गया
उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना पेटलावद में दो अपराध पंजीबद्ध है 1.अप. क्र.507/018 भादवि कि धारा 457,380 (2) अप.क्र.508/018 भादवि कि धारा 379 पंजीबद्ध है
। उक्त सराहनीय कार्य मे नि.री.राजकुमार कुंसारिया , उनि अशफाक खान , सउनि फौदलसिह भदौरिया , सउनिव कैलाश सोलंकी , सउनि दिगविजयसिह , प्र.आर. विजय शर्मा , अविनाश निषाद , मुकेश , पवन चौहान , विनोद डोडीयार , राजु रावत , आर मुकेश . आर. सुरेश का योगदान रहा