सुपरस्टार राजनीकांत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका जादू कभी फीका नहीं पड़ता। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी उनकी नई फिल्म ‘कूली’ ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों को दीवाना बना दिया। नतीजा? सिर्फ दो दिन में ₹79.97 करोड़ नेट की धमाकेदार कमाई!
पहले दिन (गुरुवार) फिल्म ने लगभग ₹65 करोड़ नेट का बिज़नेस किया। इसमें सबसे बड़ा हाथ तमिल वर्जन का रहा, जिसने अकेले ₹45 करोड़ कमा लिए। बाकी आंकड़े भी कम नहीं हैं —
तेलुगु: ₹15 करोड़
हिंदी: ₹4.5 करोड़
कन्नड़: ₹50 लाख
दूसरे दिन यानी 15 अगस्त को भी फिल्म का जलवा कायम रहा और ₹11.78 करोड़ और जुड़ गए।
तमिल ऑक्युपेंसी ने मचाई धूम
फिल्म को लेकर फैन्स में तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है — 63.86% की शानदार ऑक्युपेंसी! चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर के सिनेमाघरों में तो सुबह से ही हाउसफुल बोर्ड लग गए।

हिंदी और तेलुगु दर्शकों का भी बड़ा रिस्पॉन्स
हिंदी वर्जन Coolie के हिंदी वर्जन ने 30.23% ऑक्युपेंसी के साथ मेट्रो शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया। मुंबई और दिल्ली में तो उम्मीद से ज्यादा दर्शक पहुंचे।
तेलुगु वर्जन ने 68.14% ऑक्युपेंसी दर्ज की, खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तो शो के बाहर लंबी कतारें लगीं।
ऑल-स्टार कास्ट, ऑल-आउट एंटरटेनमेंट
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसकी कास्ट — राजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज, सौबिन शाहिर और आमिर खान। इतने बड़े नाम एक साथ पर्दे पर देखना ही अपने आप में एक बड़ा इवेंट है।
अब सबकी निगाहें एक ही सवाल पर हैं — क्या ‘कूली’ extended वीकेंड में ₹100 करोड़ पार कर पाएगी . इस सवाल का जवाव हमे इंडिपेंडेंस डे के इस वीकेंड में मिल जायेगा . यह वीकेंड फिल्म के परफॉरमेंस के लिहाज से बेहद खास रहेगा