राजेंद्र राठौर
झाबुआ, राजपूत भवन के जीर्णोद्धार के बाद भवन में पहली बार गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। राजपूत समाज के अध्यक्ष भेरु सिंह सोलंकी ने बताया राजपूत समाज की धर्मशाला का जीर्णोद्धार होने के बाद धर्मशाला में धार्मिक आयोजन नहीं हुआ था। नवरात्रि के पावन अवसर पर राजपूत समाज ने धर्मशाला में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया। राजपूत समाज द्वारा शनिवार को कालका माता मंदिर में काकड़ आरती का भी लाभ लिया। काकड़ आरती के लाभार्थी राजपूत समाज के कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत और उनका परिवार था। राजपूत समाज हमेशा धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता करता है। रविवार को सभी राजपूत समाज के सरदारों ने गायत्री यज्ञ का लाभ लिया जिसमें समाज के हमारे वरिष्ठ परामर्शदाता ठाकुर गोपाल सिंह चौहान, ठाकुर प्रेमदीप सिंह, पवार संगठन मंत्री भंवर सिंह पवार, उपाध्यक्ष ठाकुर रविराज सिंह राठौर एवं समिति के निर्णायक परामर्शदाता ठाकुर राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, करणी सेना सदस्य ठाकुर दुर्गेश लाला, ठाकुर कुलदीप सिंह पवार, सचिव ठाकुर शंभू सिंह चौहान,वरिष्ठ सरदार सिंह चौहान उपस्थित रहे ।