उचेहरा-लगरगंवा में रेल के स्टापेज के लिए राज्यसभा सांसद राजमणि ने रेल मंत्री से की मुलाकात

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 16 at 11.19.42 PM

मनीष गर्ग 
उचेहरा-लगरगंवा में रेल के स्टापेज के लिए राज्यसभा सांसद राजमणि जी ने रेल मंत्री से की मुलाकात:-
कोरोना काल मे रेल का संचालन रद्द कर दिया गया था, स्थित सामान्य होने पर जब पुनः रेल का संचालन शुरू हुआ तो उचेहरा में 5 ट्रेनों का स्टापेज खतम कर दिया गया जिसके कारण हजारों छात्र छात्राओं, दैनिक मजदूरों ब्यापारियों एवं आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिनाँक 29 जनवरी को उचेहरा नगर सहित सैकड़ों गांव के हजारों लोगों ने रेल रोको आंदोलन और क्रमिक अनशन किया था।
विगत दिनों उचेहरा कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह, नगर परिषद उचेहरा के पूर्व अध्यक्ष हरीश ताम्रकार, मंडलम अध्यक्ष उमेश कुमार गौतम, पार्षद राजेन्द्र ताम्रकार ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद श्री राजमणि जी से मुलाकर कर इस जनसमस्या से अवगत कराया था।
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस सांसद राजमणि सिंह जी ने रेल मंत्री से मुलाकात करके इस जनसमस्या से अवगत कराते हुए उचेहरा एवं लगरगंवा में ट्रेनों को पुनः स्टापेज देने की मांग की है। रेल मंत्री जी ने भी स्थित की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Leave a Comment