के के शर्मा
वेतन बढ़ोतरी और पदोन्नति को लेकर महिला बाल विकास के अधिकारियों और कर्मचारियों में दिखा आक्रोश —
सरकार की हठधर्मिता को लेकर निकाली रैली —
15 दिन से जारी है हड़ताल —
वेतन बढ़ोतरी और पदोन्नति की मांग को लेकर, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा, पिछले 15 दिनों से सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी आंदोलन की कड़ी में ग्वालियर के बाल भवन परिसर से परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक कार्यकर्ताओं द्वारा, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए, बाल भवन से रैली निकाली गई । रैली में बड़ी संख्या में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक मौजूद रहे. जहां रैली में उन्होंने अपने हाथों में सरकार के विरोध में तख्तियां थाम रखी थी. और सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए, जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की. मांगे पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी भी दी गई.