रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर का आयोजन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

प्रयागराज के रामनगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के तत्वावधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन और अधीक्षक डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत सिरसा के अध्यक्ष लखन केसरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो एलईडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।

स्वास्थ्य मेला में विशेषज्ञ सेवाएँ और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य मेला में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश चंद्र, फिजिशियन डॉक्टर सुरेश प्रसाद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल यादव, ई.एन.टी. रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन वर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशी भूषण प्रसाद और आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंद सिंह एवं डॉक्टर हरिओम मिश्रा ने लाभार्थियों को सेवाएँ प्रदान की। लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया और स्वास्थ्य जांच में 1465 लोगों की जांच की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी उरुवा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अन्नप्राशन कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक आयोजित किया।

रक्तदान शिविर और नागरिक सहभागिता

स्वास्थ्य मेला के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चंद्रप्रकाश मिश्रा, रत्नेश्वर, अवनीश शर्मा, संतलाल, रामदयाल, प्रियांशी साहू सहित कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह, सुधाकर शुक्ला, मुकेश शर्मा, HEO सी एस वर्मा, बीपीएम आशीष द्विवेदी, STS अंकित पांडे, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार, पदमा चौधरी, रेखा और IDSP शुभम पांडेय सहित सभी फार्मासिस्ट, LT और RBSK टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Also Read This-रायबरेली में महिला को बंधक बनाकर लूट, पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की धरपकड़ तेज की

Share This Article
Leave a Comment