– अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आने के बाद राजधानी राँची में जिला प्रशासन लगातार राजधानी प्रशासन फ्लैग मार्च के साथ साथ विशेष सतर्कता बरत रही है । राँची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार सड़को पर गस्त कर रहे हैं । साथ ही लोगो से अफवाहों से बचने की सलाह दे रहे हैं । साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या गलत जानकारी नही देने के साथ ही इसपर विशेष निगरानी रखने की बात कहते हुए इसके लिए साइबर सेल बनाये जाने की बात कही। ताकि आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालो के खिलाफ तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके । वही राजधानी के प्रमुख चौक चौराहों और संवेदनशील स्थलो पर जिला पुलिस , स्टेट रैफ के जवानों की तैनाती की गयी है । रांची डीसी के आदेश के बाद शहर भर में धारा 144 लागू,11 की सुबह तक लागू रहेगा, बिना इजाजत के शहर में किसी भी तरह के प्रदर्शन जुलूस नहीं निकाला जाएगा।