रांची- सीटों का बटवारा जल्द से जल्द होना चाहिए -लालू यादव-आंचलिक खबरन-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 8

रांची: लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले हेमंत सोरेन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद से मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई लालू यादव ने कहा कि सीटों का बटवारा जल्द से जल्द होना चाहिए और चुनावी मैदान में लग जाना चाहिए। लालू यादव गठबंधन के पक्ष में है। सीटों के बंटवारे को लेकर थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अभी और भी पार्टी है उनसे भी संपर्क साधा जा रहा है। वहीं जेवीएम के कड़े रुख के विषय में पूछने पर कहा कि जेवीएम के बारे में बात हुई लालू यादव से। वही हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग आपको आश्वस्त करते हैं कि सत्ता पक्ष से पहले सारी चीजों को आपके सामने रख दिया जाएगा।जेबीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से मुलाकात किया जाएगा। वहीं उन्होंने राज्य में नक्सली समस्या के बारे में कहा कि चुनाव आयोग ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि राज्य में नक्सली समस्या खत्म नहीं हुई है चुनाव आयोग मानती है सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है इतने से छोटे राज्य में 5 चरणों में चुनाव कराना चुनाव प्रमाण हैं। हमने राज्य सरकार का चेहरा उजागर करने के लिए इलेक्शन कमीशन को एक चरण में चुनाव कराने का अनुरोध किया था।

Share This Article
Leave a Comment