आए दिन मोटरसाइकिल चोरी, सिंचाई करने जा रहे किसानों को किया जा रहा परेशान
डिजिटल डेस्क|आंचलिक खबरें |
रतलाम। रतलाम जिले की जावरा तहसील अंतर्गत रिंगनोद थाना क्षेत्र में कंजरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कंजर मोटरसाइकिल उठाकर ले जाते हैं और बाद में उन्हें तोड़-फोड़ कर छोड़ देते हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
लगातार हो रही घटनाओं से परेशान होकर रिछा गुर्जर गांव के ग्रामीणों ने रिंगनोद थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और पुलिस की कार्रवाई न के बराबर दिखाई दे रही है।
रात में खेत जाने वाले किसान निशाने पर
ग्रामीण गोपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि कंजरों के 20 से 30 लोगों के समूह रात के समय खेतों में सिंचाई के लिए जाने वाले किसानों को रास्ते में रोककर परेशान करते हैं और उनसे ‘बंदी’ देने की मांग करते हैं। डराने-धमकाने के कारण किसान भय के साए में जीने को मजबूर हैं।
रिछा गुर्जर बना कंजरों की राह का रोड़ा
ग्रामीणों के अनुसार रिछा गुर्जर गांव गुर्जर बाहुल्य होने के कारण पिछले करीब 15 वर्षों से कंजरों की ‘बंदी’ की मंशा पर पानी फेरता आ रहा है। यदि रिछा गुर्जर गांव बंदी देने लगे, तो कंजर सीधे फोरलेन तक पहुंच सकते हैं, क्योंकि गांव से फोरलेन की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है।
चोरी की घटनाओं से बढ़ा भय, पुलिस पर उठे सवाल
कंजरों द्वारा खेत पर सिंचाई करने जा रहे किसानों को डराकर पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा है। आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि किसान कुएं या खेत पर जाते समय न तो मोटरसाइकिल ले जा पा रहे हैं और न ही मोबाइल फोन, क्योंकि उन्हें लूट और चोरी का डर सता रहा है।
ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कंजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके और किसान बिना डर के अपने खेतों में काम कर सके

