ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य के लापरवाह डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद जैसे ही पति पोस्टमार्टम के मेन गेट पर पत्नी के सीने में हाथ रखा तो सीने में धड़कन की आहट हुई उसके बाद जब पति में नाक पर हाथ रखा तो सांसे आ रही थी जिसके बाद वह पत्नी को स्ट्रेचर पर लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भर्ती कराया दरअसल उत्तर प्रदेश के महोबा निवासी जामवती सड़क हादसे का शिकार हुई थी जिसके बाद परिजन झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रेफर कर दिया गुरुवार शाम महिला इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुई डॉक्टरों ने शुक्रवार को शाम इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया और महिला को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया महिला को परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस के मेन गेट पर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे तभी पति ने महिला के सीने में हाथ रखकर रो रहा था उसी दौरान महिला के पति निरपत सिंह राजपूत तो उसके सीने से धड़कन की आहट महसूस हुई जिसके बाद निरपत ने नाक पर उंगली रखी तो महिला की सांसे आ रही थी जिसके बाद परिजन स्ट्रक्चर पर महिला को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया हंगामा और लापरवाही का आरोप लगाया जानकारी मिलते ही ट्रॉमा सेंटर प्रभारी सहित बड़े डॉक्टर मौके पर पहुंचे और महिला को दोबारा ईलाज के लिए भर्ती कराया वही जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक ने लिया एक्शन और डॉ आर के एस धाकड़ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह डॉक्टर पर कार्यवाही की बात कही है.