जिले में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड साढे तीन लाख मैट्रिक टन से अधिक धान उपार्जन

News Desk
1 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

 

किसानों को हुआ 672 करोड़ का भुगतान

जिला कटनी – जिले में समर्थन मूल्य पर इस वर्ष 84 खरीदी केंद्रों के माध्यम से 39 हजार 735 किसानों से रिकॉर्ड 3 लाख 52 हजार 488 मेट्रिक टन धान उपार्जित की गई। जो पिछले साल की तुलना में 105.46 फीसदी है। इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले जिले में रिकॉर्ड धान खरीदी हुई इसके लिए अब तक किसानों को 672 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन और धान उपार्जन कार्य की सतत निगरानी की समीक्षा की वजह से धान उपार्जन वर्ष 2022-23 में किसानों से व्यवस्थित व सुसंगत ढंग से उपार्जन कार्य संपन्न हुआ। जिला आपूर्ति अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि उपार्जित धान का 99.89 फीसदी परिवहन किया जा चुका है।

किसानों से इस साल हो 2 हजार 40 रुपये प्रति क्विंटल के मान से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई है। जबकि पिछले साल 1940 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान उपार्जित की गई थी।

Share This Article
Leave a Comment