मध्य प्रदेश के विदिशा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय A33 मुखर्जी नगर में रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान किया गया एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की कला राजयोग मेडिटेशन द्वारा सिखाई गई बीके रेखा बहन जी ने कहा वर्तमान समय जहां भय और तनाव का वातावरण है ऐसे में स्वयं को खुश रखने के लिए आध्यात्मिकता बहुत जरूरी है क्योंकि हम हम परिस्थिति को तो ठीक नहीं कर सकते किंतु राज्यों के द्वारा स्वयं को पहचान कर परमपिता परमात्मा से संबंध जोड़ने से हमारे अंदर अद्भुत शक्तियां जागृत होती हैं और परिस्थितियों का हम इन शक्तियों के द्वारा सामना कर सकते हैं तथा हर परिस्थिति में हम स्वयं को खुश रख सकते हैं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन जी एवं विशिष्ट अतिथि महेश कुमार मोदी जी उपस्थित थे जिन्होंने अपने अनुभव में बताते हुए कहा कि अपने हर कार्य को परमात्मा को सौंपकर करने से से सफलता प्राप्त होती है ब्रह्माकुमारी ध्यान कक्ष में सभी ने राजीव मेडिटेशन करके बिग पर मातम अनुभूति की कार्यक्रम के अंत में सभी फौजी भाइयों एवं परिवार सहित ब्रह्मा भोजन किया मंच पर अन्य वरिष्ठ फौजियों ने सीताराम साहू प्रीतम सिंह राय नरेंद्र शर्मा ओमवीर सिंह सतीश वर्मा देवीदास खेमचंद आदि शामिल थे