स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 22 at 30743 PM 1
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के संबंधित में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कमिशनर्स एवं कलेक्टर्स के चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फेन्स के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि सिटीजन फीडबैक के लिए संस्थागत संवाद, स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों आदि में जागरूकता प्रयास किये जाए, स्वच्छता पखवाड़ा 23 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा, इस स्वच्छता पखवाडे के तहत जन भागीदारी के माध्यम से रैली, संवाद, दौड़ आदि आयोजन किए जाए, कचरे के रियूज/रिसायकाल हेतु जन अभियान चलाया जाए, पतले प्लास्टिक/पन्नी प्रतिबंध पर कार्यवाही की जाए, स्वच्छता अभियान के तहत सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित किया जाए एवं आमजन को जोडकर विशेष प्रयास किये जाए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कार्य करते टीम को प्रोत्साहित किया।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment