कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज मेघनगर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मेघनगर बायपास रेल्वे फाटक के समीप मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल द्वारा लगाई गई डीपी को अन्यत्र लगाए जाने के निर्देश दिए। यहां पर आमजन द्वारा कलेक्टर महोदय को बताया कि यहां पर अंधामोड होने के कारण कभी भी जनहानी हो सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए यहां से डीपी को हटाया जाए। कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदार रविन्द्र चौहान एवं विद्युत मण्डल के उपयंत्री को निर्देश दिए की तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें।