सिंगरौली-रेडक्रास सोसायटी सिंगरौली का निशुल्क नेत्र शिविर-आंचलिक ख़बरें-अनूप द्विवेदी व अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 29 at 12.14.18 PM

रेडक्रास सोसायटी सिंगरौली का निशुल्क नेत्र शिविर, ऑपरेशन के लिए भेजे गए 240 मरीज,,!!
800 मरीजों का पंजीयन 400 से अधिक लोगों का उपचार, 200 लोगों को वितरित किया गया चश्मा,,!!

अनूप द्विवेदी व अजय शर्मा;-
सिंगरौली (बैढ़न) रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 220 गंभीर मरीजों को आपरेशन हेतु चित्रकूट ले जाया गया है वहीं 280 लोगों को चश्मा वितरण कर नेत्र ज्योति दी गई
स्थानीय सामुदायिक भवन में आयोजित इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया गुरुवार सुबह से पूरे दिन चले इस शिविर में उमडी़ नेत्र रोगियों भींड़ ने रेडक्रास सोसायटी कि सेवा व विश्वसनीयता साबित किया है
प्रदेश के विख्यात नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आये अनुभवी चिकित्सक टीम द्वारा मरीजों के जांच उपचार में रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों राजमोहन श्रीवास्तव डा. डीके मिश्रा डीडी मिश्रा एवं समाजसेवी एसडी सिंह आरडी पाण्डेय विवेक त्रिपाठी का सहयोग उल्लेखनीय रहा

Share This Article
Leave a Comment