27 फरवरी को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर राष्ट्र जागरण मंच के बैनर तले शाम 6 बजे आजाद चौक पर आजाद संदेश यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया उसके पश्चात मंच से अतिथियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद के जीवन मैं उनके द्वारा किए गए साहसिक कार्य और कैसे आजाद ने देशभक्ति की भावना देशवासियों के दिल में जगाई उसका वर्णन किया। वरिष्ठ कलाकार द्वारा “ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंखों में भर लो पानी” गीत की धुन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कहते हैं चंद्रशेखर तिवारी से जब किसी अंग्रेज अधिकारी ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम चंद्रशेखर आजाद बताया तभी से उन्हें चंद्रशेखर आजाद कहां जाने लगा। कार्यक्रम के पश्चात आजाद संदेश यात्रा मशाल जुलूस के रूप में शुरू हुई डीजे पर देशभक्ति गीतों के साथ युवाओं ने हाथों में मशाल लिए चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे लगाए। मशाल जुलूस आजाद चौक से राजवाड़ा, लक्ष्मी बाई मार्ग, रूनवाल बाजार होते हुए विजय स्तंभ चौराहे पर पहुंची। यहां विजय स्तंभ के चारों तरफ युवाओं ने हाथों में मशाल लेकर चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, आजाद है आजाद रहेंगे नारों को बुलंद आवाज में लगाकर कार्यक्रम का समापन किया।
