रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – राज्य स्तरीय वीडीयो कान्फ्रेसिंग में दिए गये निर्देश के अनुक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत पात्र महिला हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी शीघ्रता से समय-सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु सोमवार को जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभा कक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत ने समस्त सीएससी संचालक, एमपी ऑनलाईन कियोस्क संचालक, लोक सेवा संचालक को शासन निर्देशानुसार ई- के.वाय सी की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करानें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला प्रबंधक ई -गवर्नेंस सौरभ नामदेव द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह सहित सीएससी संचालक, एमपी ऑनलाईन कियोस्क संचालक, लोक सेवा संचालकों की उपस्थिति रही।