जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 20 at 61455 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ 20 अप्रैल, 2023। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक 20 अप्रैल, 2023 को दोपहर 03ः30 बजे कलेक्टर चैंबर में आयोजित की गई।
जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की तत्परतापूर्वक विवेचना एवं जिले की शासकीय भूमि पर बिल्डरों, भू-माफियों एवं अन्य व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने एवं न्यायालय द्वारा पारित प्रतिकुल निर्णयों में विवेचना एवं अभियोजना अधिकारी के दायित्व मे निर्वहन में त्रुटिपूर्ण कार्यवाही/प्रस्तुतीकरण एवं लापरवाही की समीक्षा की गई।
इस बैठक में झाबुआ जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज के जो प्रक्ररण चिन्हित किए गए है,

WhatsApp Image 2023 04 20 at 61454 PM
#image_title

उसके सम्पूर्ण विवरण की फाईल के साथ बैठक में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने कहा कि जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की श्रेणी में जिन प्रकरणों को रखा है, उनमें आरोपियों एवं अपराधियों को किसी भी तरह से राहत ना दी जाए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजीव कनिया, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती मनीषा मुवेल, अधीक्षक जिला जेल राजेश कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment