सिंगरौली मध्य प्रदेश में प्राचार्य एवम बीआरसीसी व जन शिक्षकों की संपन्न हुई समीक्षा बैठक 

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 16 at 74502 PM

शिवप्रसाद साहू

सिंगरौली /चितरंगी- मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों को दुरुस्त एवं व्यवस्थित रखने हेतु कई तरह की व्यवस्थाओं को संचालित करने में लगी हुई है। जिस को मद्देनजर रखते हुए जिला कलेक्टर सिंगरौली अरुण कुमार परमार के निर्देशन में उपखंड अधिकारी चितरंगी असवनराम चिरावन के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी के सभागार में विकासखंड चितरंगी अंतर्गत समस्त जनशिक्षकों, प्राचार्य एवं बीआरसीसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जहां विकास खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक सियाराम भारती भी मौजूद रहे। वहीँ बताते चलें कि उक्त समीक्षा बैठक कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान कक्ष,मतदाता सूची व सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उपखंड अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित लोक सेवकों को निर्देशित करते हुए बताया गया कि आप सभी लोग शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभीलोग निर्देशानुसार तैयारियों में जुट जाएं, आने वाले 2024 में सफलतापूर्वक चुनावी गतिविधियों को संपन्न कराते हुए अपने-अपने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को भी उच्च शिखर की ओर ले जाएं।जिससे पूरे चितरंगी विधानसभा का नाम प्रदेश ही नहीं देश में देश मे भी गर्व के साथ लिया जा सके, चाहे निर्वाचन का कार्य हो चाहे शैक्षणिक कार्य हो इस दौरान किसी भी तरह की हो रही समस्याओं के संबंध में तत्काल अवगत कराएं इसके समाधान हेतु भरपूर प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब हो कि चितरंगी उपखंड में जब से असवनराम चिरावन का आगमन हुआ है तब से समस्त विभागों पर,समस्त गतिविधियों पर समस्त,समस्याओं पर पैनी नजर रखते हुए सुधारात्मक एवं निदानात्मक प्रयास लगातार जारी है।उपखंड अधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखते हुए चितरंगी उपखंड अंतर्गत चाहे लोकसेवक हो,चाहे किसान वर्ग हो,चाहे व्यापारी हो,चाहे सामान्य जनता हो,सबके अंदर प्रशासन के प्रति एक विश्वास जगा है,और कार्य करने का उत्साह अभी जगा हुआ है ।इस दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एलडी यादव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी के प्राचार्य सत्यभान सिंह,संकुल केंद्र नौडिहवा के प्राचार्य केके प्रजापति,कुसाही के प्राचार्य आद्या प्रसाद पांडेय,खटाई के प्राचार्य जयकांत कुमार, क्योंटली के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह,बरवाडीह के प्राचार्य आनंद कुमार,तमई के प्राचार्य हरिशंकर बैस,बगदरा से शिवशंकर सिहं,बीछी से सुनील कुमार,बगैया से देव प्रताप, गोपला से राजभान सिंह,नवानगर से हीरा सिंह नेताम एवं जन शिक्षक उर्मलेश पांडेय,जन शिक्षक संजय सिंह,जन शिक्षक एमपी दुबे सहित अन्य कई जन शिक्षक,हाईस्कूल,हायर सेकेंडरी के प्राचार्य गण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment