जनसुनवाई के आवेदन डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी के द्वारा प्राप्त किए गए
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। आज डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिह खराडी द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त किए। जिसमें प्रार्थी अंतिम बाला पति स्वं अकलेश डामोर निवासी सांरगी पेटलावद द्वारा ग्राम पंचायत सांरगी से फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर मोबीलाईजर के पद पर नियुक्त किया गया है उसे निरस्त किया जाऐ। मथियास भूरिया जनपद सदस्य राणापुर द्वारा आवदेन प्रस्तुत किया है जिसमे राजस्व निरक्षक झाबुआ पुनिया परमार भूमि स्वामी लोकेश पिता कनकमल गादिया व अन्य दो निवासी थांदला द्वारा ग्राम हरिबाई की बावडी ग्राम पंचायत आम्बाखोदरा पटवारी हल्का नं 60 के नक्शे मे आरक्षित की गई भूमियो तथा अन्य शासकीय भूमि जो रास्ता निस्तार, नाला, चरनोई की भूमि को निजी बता कर विक्रय किया गया इसकी जॉच जाने बाबद आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी मोतिया पिता मेसू डामोर निवासी ग्राम कोयाधारिया स्कूल फलिया झाबुआ द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कोयाधारिया स्कूल फलिया में जल की गंभीर समस्या है तथा नये हेडपंप लगाये जाने के संबध में प्रस्तुत किया है। प्रार्थी लीला अध्यक्ष महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ग्राम उमरियावजंत्री द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें मध्यान्ह भोजन का कार्य हमारे को सूचना दिये बिना व हमारे स्वीकृति के बिना हमारे समूह को हटा कर अन्य समूह को दिया गया है, आदेश रोकने बाबद प्रस्तुत किया है। प्रार्थी सदर वक्फ जामा मस्जिद कमेटी एवं मुस्लिम समाजजन पेटलावद द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें समाज के सार्वजनिक कब्रस्तान पर मुस्लिम समाज के ही व्यक्ति व उसके परिवार द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने बाबद आवेदन प्रस्तुत किया है।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहते हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।
आज जनसुनवाई में डॉ. अभयसिंह खराडी द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में जिला अधिकारी एवं शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।