अपराध अपराध बलात्कार बलात्कार बदेरा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव में इन दिनों बढ़ता हुआ बलात्कार का मामला आखिर कब बंद होगा ,एक बलात्कार का मामला ऐसा आप लोगों के सामने आया है लड़की द्वारा नाम न बताने की शर्त पर नाम नही लिखा गया है, ग्राम गोरईया में लड़का और लड़की दोनो साकेत परिवार से है करीब आठ माह पहले दोनो ने कोर्ट मैरिज थाना बदेरा के आदेशानुसार हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद पति अपनी जिम्मेदारी को ना निभाते हुए पत्नी को छोड़ कर , बिना जानकारी दिए भाग खड़ा हुआ ,इस भागने की सूचना बदेरा थाने में पत्नी ने दर्ज कराया थाने से जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब जाकर लड़की मैहर थाने अपनी समस्या लेकर गई लेकिन मैहर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई , तो लड़की अपनी समस्या लेकर एस. पी. ऑफिस सतना गई वहां से आश्वासन मिला की कार्यवाही की जाएगी ,लेकिन अभी तक सतना ,मैहर , बदेरा थाना से कोई कार्यवाही बलात्कारी के खिलाफ नहीं हुई जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की लड़की अब 6 माह से गर्भावस्था में है ना तो उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी लड़की के साथ ससुर उठाते और ना ही भागा हुआ धोखेबाज पति अब सोचना यह है कि लड़की जाए तो जाए कहां उसके पास बहुत समस्याओं का सामना है वह अपना न्याय लेने के लिए दर-दर भटक रही है ना तो खाने के लिए सामग्री न पहनने के लिए कपड़े और ना रहने के लिए घर ही है क्योंकि घर में भी सास-ससुर के कारण ताला लगा दिया जाता है अब लड़की परेशान होकर अपने मां बाप के पास जाती है, लेकिन मां-बाप भी सामाजिक नीतियों के मुताबिक उसे रखने से नकार रहे हैं मां बाप का कहना है कि जब आप अपनी जिम्मेदारियों से शादी किए हो तो यह जिम्मेदारी आपके ससुराल की होती है आपके पति की होती है एवं सास ससुर की लेकिन सास ससुर और पति दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं और लड़की को प्रताड़ित कर रहे हैं कि आप अपने मां-बाप से खाना लाकर खाओ और कपड़े लाकर पहनो इस तरह के बलात्कारियों को आखिर कैसी सजा होना चाहिए किस तरह की प्रशासनिक, कार्यवाही होनी चाहिए, अभी तक एसपी ऑफिस के द्वारा माननीय जिला अधिकारी के द्वारा तय नहीं किया गया ,और ना ही उसे दंड देने के लिए कोई निर्णय लिया गया। लड़की के द्वारा यह बताया गया कि हमारे पास ना तो खाने के लिए भोजन है और न पहनने के लिए सही ढंग से कपड़े हैं हम जाएं तो जाएं कहां हम बदेरा थाने में शिकायत करने जाते हैं तो अब हमारी शिकायत भी दर्ज नहीं की जाती और ना ही अपराधी के खिलाफ कोई दंडनीय अपराध का मामला दर्ज किया जाता इस तरह की घटनाओं से तो नजर अंदाज लगाया जा सकता है कि बदेरा थाना के द्वारा अपराधियों को अपराध करने की छूट दी जाती है आखिर कब तक इस तरह के अपराध होते रहेंगे माननीय एसपी साहब जवाब दें..…..