मगंलवार को जनसुनवाई में 38 आवेदन प्राप्त हुए, संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित रहे-आंचलिक ख़बरें -राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 172

 

जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस मे किया जाये एवं जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा टी.एल. की बैठक मे भी की जावेगी- कलेक्टर

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त किये एवं जनसुनवाई प्राप्त आवेदनो का निराकरण 7 दिवस मे किये जाने के निर्देश दिये एवं इन आवदेन पत्रो की समीक्षा प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली टी.एल. की बैठक मे भी की जावेगी। जनसुनवाई के आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 38 आवेदन प्राप्त किए। जिसमें प्रार्थी श्रीमती भूरी चरपोटा निवासी ग्राम चरपोटी पाडा नहारपूरा जिला झाबुआ द्वारा विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिलने पर आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी टेंटिया पिता नानसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया सालम तहसील व जिला झाबुआ द्वारा किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत ऋण माफ हो चुका है। प्रमाण पत्र भी दिया गया है, लेकिन फिर भी बैंक वाले ऋण राशि की वसूली की कर रहे है और ऋण राशि जमा करने हेतु परेशान कर रहे है, इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी सवेसिंह पिता कल्ला डामोर निवासी ग्राम उमरिया सालम तहसीव व जिला झाबुआ द्वारा किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत प्रार्थी के नाम का कृषि ऋण माफ कर दिया है, लेकिन बैंक वाले अभी भी वसुली कर हमको परेशान कर रहे है, इस संबंध में प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्रीमती आशा पति भूरालाल बसौड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ द्वारा शासकीय योजना संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि दिलवाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी नरसिंग पिता देवा मुनिया निवासी बखतपुरा द्वारा अ.जा. सेवा सहकारी संस्था बोलासा मे जानकारी के बिना कर्ज निकालने के संबंध मे आवेदन प्रस्तुत किया गया।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जनसुनवाई में जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहते हैं। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है।
आज जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। आज जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर जे.एस. बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ अभयसिंह खराडी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एमराजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।

Share This Article
Leave a Comment