सुल्तानपुर लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पण्डेय दोबारा चुनाव मैदान में-आंचलिक ख़बरें -राज कुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 67

 

सुल्तानपुर लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पण्डेय दोबारा चुनाव मैदान में हैं समाजवादी पार्टी ने उन्हें तीसरी बार नामांकन करने का मौका दिया है लिहाजा शंख की ध्वनि के बीच आज अपना नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

बताते चलें कि इसके पहले चमचमाती फॉर्च्यूनर से बैरीकेटिंग के पास उतरे और सपा की झंडा लगी सायकिल पर बैठे। फ़ोटो शेषन हुआ और उसके बाद शंखों की ध्वनियों के बीच नामांकन के लिये रवाना हुए। ऐसी मान्यता है शंख की ध्वनि विजय का मार्ग प्रशस्त करती है। लिहाजा जब तक संतोष पण्डेय नामांकन करते रहे तब तक शंख बजती रही। फिलहाल नामांकन के बाद बाहर निकले संतोष ने भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी का टिकट कटने पर कोई प्रतिक्रिया नही दी फिलहाल उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। संतोष ने कहा कि इलाके के नौजवान किसान बेरोजगार सब उनके साथ हैं कहा मंहगाई,विकास भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं उन्होंने आरोप लगाया कि जनता त्रस्त है और इस बार भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Share This Article
Leave a Comment