एसटीएफ और सुलतानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की इस संयुक्त टीम ने 50 हज़ार का इनमिया समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो है इस टीम में एक महिला भी शामिल है जिसके सहयोग से ये सभी घटना को अंजाम देते थे। दरअसल पिछले महीने 26 जनवरी को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल भराकर लौट रहे बैंक फ्रेंचाइजी संचालक के साथ बदमाशों ने एक लाख 20 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी के बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से उनपर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था साथ ही एसटीएफ भी लगा दी गई थी। इसी के बाद सर्विलांस और मुखबिर की जरिये एसटीएफ और जयसिंहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आदर्श पाण्डेय उर्फ शशांक को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने जब आदर्श से कड़ाई से जब पूंछतांछ हुई तो एक एक करके कई आपराधिक मामले अपने आप खुलने लगे। पुलिस की माने तो जयसिंहपुर के बगिया गांव में आदर्श ने अपने साथी शिवम और शुभम यादव के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी के संचालक से 1 लाख 20 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा जयसिंहपुर,गोसाईंगंज और मोतिगरपुर में लूट की कई वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शिवम यादव, शुभम यादव, शैलेश यादव, गोलू उर्फ सरमेंद्र मणि मिश्रा, कैफ और रेखा निषाद नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो रेखा के पास ही ये बदमाश घटना की प्लांनिग करते थे। लूट के रुपए और तमंचा भी इसी वे पास रखकर उसे हिस्सा दिया जाता था। पुलिस की माने तो पकड़े गए इनमिया आदर्श पाण्डेय पर 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि शुभम यादव और शिवम यादव पर 5-5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी के पास से 4 अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, एक खोखा, चेकबुक,5 हज़ार रुपये नगद और एक अपाची बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस इन सभी को जेल भेज दिया है और राहत की सांस ली है।