धंधुका में हुई घटना के बाद जूनागढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक हुई-आंचलिक ख़बरें-शब्बीर जलाली

Aanchalik Khabre
1 Min Read

बी डिवीजन पीआई श्री राठौर के स्थान पर आज जूनागढ़ ए डिवीजन थाना आजाद चौक जूनागढ़ में शांति समिति की बैठक हुई.विजिलेंस के तहत किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभिन्न सेक्टरों के नेताओं से चर्चा की गयी. जूनागढ़ शहर के जिसमें उपस्थित सभी नेताओं ने इस बैठक में सहयोग का आश्वासन दिया। बटुक भाई मकवाना अरविंदभाई सोनी। भूपेंद्रभाई। अश्विनभाई मनियार। अधिवक्ता / नोटरी। मुन्नाबापू दातार वाला। वहाबभाई कुरैशी, कसमभाई जुनेजा, हाजीभाई थेबा। इब्राहिम के भाई में। सोहेल सीददीकी सहित मौजूद रहै थे

Share This Article
Leave a Comment