नगर के बीचो बीच से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन से जनता दहशत में-आँचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

नवाबगंज कस्बे के बीचो बीच गुजर रही ११ हजार की लाइन ने कई परिवारों को डाल रखा है दहशत में, 11000 की लाइन से उतरे करंट से कई लोग गवां चुके हैं अपनी जान. वहीँ विद्युत अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं . किसी की मौत हुई, कोई अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहा है. और कोई अपना घर नहीं बनवा पा रहा है. ऐसो में लोग क्या करें? विद्युत अधिकारियों से कई बार 11हजार,की लाइन हटवाने की बात की. पर अब तक इसका समाधान नहीं निकल पा रहे हैं. 11000 की लाइन ने लोगों के दिलों में दहशत बैठा रखी है. देखने वाली यह बात है की 11000 की लाइन कब तक हट सकेगी. क्या इसका जिम्मेदार नवाबगंज बिजली घर है या विद्युत अधिकारी है .11000 की लाइन जिनके घरों के ऊपर से गुजर रही है, मीडिया के लोगों ने जब उनसे बात की तो उन्होंने सुनाया अपना दर्द. आंचलिक खबर के संवाददाता से बात हुई तो उन्होंने कहा हम मौत से गुजर रहे हैं. हम आपके चैनल के माध्यम से केवल अधिकारियों से यही कहना चाहते हैं विद्युत अधिकारि इस 11000 की लाइन हटवाने की कृपा करें. और हम लोगों के बीच कोई दुर्घटना ना हो. इसीलिए तार हटवाए जाएं. हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं. हमारा दर्द कोई नहीं समझता. हम अपनी छत के ऊपर अपने बच्चों को नहीं भेजते क्योंकि कई जाने इन तारों ने ले ली है. हम ऊपर अपना घर बना सकते हैं. बरसात की बात करें तो जब बरसात आती है तो हमारे घरों में करंट फैल जाता है. हम अपने घर छोड़कर औरों को घरों में चले जाते हैं. कभी-कभी तो इन तारों से चिंगारियां निकलती हैं .जो हम लोगों के लिए नुकसानदायक होती हैं. हमारे घर का सामान जल जाता है.

Share This Article
Leave a Comment