स्वच्छता अभियान के तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं का होगा सौंदर्यीकरण-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read

 

स्वच्छ भारत अभियान 2022- 23 मैं अब नगरीय निकाय ने नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास सौंदर्य करण कराने का निर्णय लिया है। जिसके चलते भितरवार नगर परिषद ने नगर के नया बस स्टैंड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के अलावा करेरा तिराहा पुलिस थाने के सामने स्थित संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सौंदर्य करण कराने का निर्णय लिया है। जिसके चलते मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार सोनी के निर्देशन में सौंदर्य करण समिति का गठन किया है। वहीं नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं का भी दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं के आस पास होने वाले सौंदर्य करण में सहयोग लिया जाएगा। वहीं नगर परिषद द्वारा गठित की गई समिति के द्वारा निरंतर दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं की देखभाल की जाएगी। इस दौरान प्रमुख रुप से नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक विनोद खटीक, सहायक निरीक्षक बलराम जाटव कमलेश कुशवाह सहित कई अन्य कर्मचारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment