हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने गोडेगांव टेकडी महाराष्ट्र से निकाली जामसांवली पदयात्रा-आंचलिक ख़बरें -चेतन साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 232

 

नगर में शनिवार सुबह आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। 9 वर्ष से विशाल जामसांवली पदयात्रा गोडेगांव टेकडी समिति के तत्वावधान में चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली तक पदयात्रा का आयोजन किया गया

पदयात्री के द्वारा जगह-जगह चौक पर श्रद्धालुओं ने निशान व ध्वजों का प्रदर्शन किया।
जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए सैकड़ों भक्त जामसांवली रवाना हुए। यात्रा में गोडेगांव टेकडी और उनके अनुयायियों ने भाग लिया।अध्यक्ष मनोज ने पदयात्रा समिति के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम 9 वर्ष से फरवरी माह में ग्राम के सुख समृद्धि शांति के लिए पदयात्रा रैली निकाली जाती है। जगह जगह पुलिस टीम को यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किया गया, पदयात्रियों के लिए जगह -जगह चाय, फल व अल्पाहार के स्टॉल लगाए गये थे। हर कोई समर्पित भाव से चाय पानी बांटते नजर आए, गोडेगांव टेकडी के ग्रामीणों ने फूलों की माला तथा 11 फीट का ध्वजा हनुमान मंदिर में चढ़ाया। हवन पूजन कर महा प्रसाद वितरित किया गया.’

Share This Article
Leave a Comment