चंद्रशेखर आजाद स्मृति अंतरराष्ट्रीय रैपिड रेटिंग शतरंज स्पर्धा 26 फरवरी को कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा शुभारंभ किया “हम हारते नहीं हैं , हम सीखते हैं” – स्पर्धा के चेयरमैन सिद्धार्थ जैन
आज प्रातः कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्पर्धा के चेयरमैन सिद्धार्थ जैन, एल डी एम राजेश कुमार द्वारा जिला प्रशासन झाबुआ के तत्वाधान में 26 और 27 फरवरी को अंबा पैलेस में चंद्रशेखर आजाद मेमोरियल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया ! अतिथियों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया ! कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से गेम खेलकर कार्यक्रम प्रारंभ किया ! इस आयोजन मे रुपए 3 लाख रूपये प्राइज मनी की यह मध्यप्रदेश शतरंज खेल इतिहास की सर्वाधिक पुरुस्कार राशि वाली रैपिड स्पर्धा है। मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ में प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुलभ अवसर एव अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदाय करने कि दिशा में जिला प्रशासन की यह अभिनव पहल है। उक्त स्पर्धा के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए टूर्नामेंट डायरेक्टर गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि स्पर्धा वर्ल्ड चेस फेडरेशन,अखिल भारतीय शतरंज संघ और मध्यप्रदेश तदर्थ कमेटी द्वारा अनुमोदित है। इस स्पर्धा में देश के कई दिग्गज शतरंज खिलाडी हिस्सा् ले रहे है। उक्ति स्पर्धा में खेलने वाले खिलाडियों श्रेष्ठ खिलाडियों के साथ खेलकर इंटरनैशनल रेटिंग प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी देते हुए गौरव चतुर्वेदी द्वारा बताया गया की स्पर्धा में कुल 52 पुरुस्कार रखे गए हैं।जिसमे प्रथम 50 हजार रुपए, द्वितीय 30 हजार रुपए, तृतीय 20 हजार रुपए है। इस प्रकार विविध श्रेणियों में कुल 52 प्राइज दिए जाएंगे। इस स्पर्धा में हरियाणा, तैलंगाना, गुजरात, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ और देश के विभिन्न प्रांतों के नामचीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उक्त प्रतियोगिता में बैंगलौर के इंटरनेशनल मास्टमर चक्रवर्ति एम0 रेड्डी अपने खेल का जौहर दिखायेंगे । स्पर्धा में अन्य कई चोटी के शतरंज खिलाडीयों के शिरकत करने की संभावना है। प्रतियोगिता मे मुख्य निर्णायक इंटर नेशनल ऑरबीटर सुनील सोनी होंगें।
यह टूर्नामेंट विश्व शतरंज महासंघ के अधतन नियमों के आधार पर दो दिनों तक आयोजित है।प्रतियोगिता स्विस पद्धति से खेली जाएगी।जिसमे 25$10 टाइम कंट्रोल के कुल 8 राउंड होंगे।
स्पर्धा की तैयारियों के संबंध में आयोजन कमेटी चेयरमैन सिद्धार्थ जैन (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) जिला पंचायत झाबुआ द्वारा बताया गया कि झाबुआ जिले में इस तरह के अंतराष्ट्रीय आयोजन का किया जाना खेल के विकास और समृद्धि की दिशा में एक निर्णायक प्रयास है।
उक्त स्पर्धा में प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 130 खिलाडियों ने भाग लिया है। जिसमें लगभग 70 इंटरनेशनल रेटेड खिलाडी है। झाबुआ जिले के खिलाडियों में भी स्पर्धा को लेकर अत्यंत उत्साह है। जिले के लगभग 30 खिलाडी प्रतियोगिता में शामील हो रहे है। उक्त आयोजन की तैयारियों को जिला कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा के विशेष मार्गदर्शन में अंतिम रूप दिया गया था।
स्वागत भाषण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं इस आयोजन के चेयरमैन सिद्धार्थ जैन द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह स्पर्धा खिलाड़ियों को एक नया आयाम देगी ! उपस्थित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को कहा कि हम खेल भावना से इस आयोजन को सफल बनाएं ! हम हारते नहीं हैं , हम कुछ सीखते हैं ! स्पर्धा के माध्यम से, जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को अंतराष्ट्रीय मंच, प्रदाय कर झाबुआ जिले को खेल क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय ख्याती दिलाने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैभव सुराना के द्वारा किया गया।