हमीरपुर जिला मुख्यालय में नलों का पानी पीने से डायरिया जैसी बीमारी फैल रही है पिछले कुछ दिनों से जल संस्थान द्वारा दी जा रही पेयजल आपूर्ति में गंदा पानी आने से लोग बीमार पड़ रहे हैं जिला अस्पताल में गंदा पानी पीने से अब तक 70 लोग बीमार होकर भर्ती हो चुके हैं मरीजों में उल्टी दस्त डायरिया जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि नल में काफी समय से लीकेज होने से नाली का पानी आ रहा है जिससे ज़्यादा लोग बीमार हो रहे हैं,
मामला हमीरपुर जिले के नगर क्षेत्र का है नगर के मोहल्लों में जल संस्थान द्वारा पानी की बड़ी बड़ी टंकियों के माध्यम या डायरेक्ट ट्यूबवेल से पानी की पाइप लाइन डालकर घरों में पेयजल की आपूर्ति कराई जाती है, जल संस्थान की इन्हीं लाइनों में लीकेज हो जाने से पानी की सप्लाई में गंदा पानी मिलकर स्थानीय लोगों के घरों में पहुंच रहा है, पानी को पी कर लोग बीमार हो रहे हैं, नगर क्षेत्र के जिन मोहल्लों में पेयजल सप्लाई का गंदा पानी पहुंच रहा था वहां तेजी से डायरिया जैसे लक्षणों के मरीज आने से बीमारी के कारणों का स्थानीय लोगों ने अंदाजा लगाया, फिलहाल जिन मोहल्लों में पेयजल के इस दूषित पानी की सप्लाई हो रही है वहां से मरीजों का आना जारी है